Thursday, 18 May 2017

168 पौच देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बांका समाचार/ संवाददाता-  बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरपुर थाना क्षेत्र के गडेल गांव से 168 पौच देशी शराब के साथ एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के अधार पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार व पुअनि प्रमोद साह ने अमरपुर थाना क्षेत्र के गढेल गांव निवासी महेन्द्र हरिजन के घर छापामारी कर 168 पौच देशी शराब बरामद किया लेकिन शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया।
Read more- बांका बिहार, बांका का नक्शा, बांका समाचार,

No comments:

Post a Comment