Sunday, 16 April 2017

नौ बेटियों ने एक साथ दिया पिता के अर्थी को कंधा

बिहार के बांका जिले में देखने को मिली जहां एक साथ नौ बेटियों ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी और अर्थी को कंधा दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक की केवल नौ बेटियां ही थीं और उनका कोई पुत्र नहीं था। बांका के कटोरिया थाना निवासी व्यवसायी चुन्नीलाल शाह की किडनी की बीमारी के मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद उनका शव बांका लाया गया। कटोरिया से दाह संस्कार के लिये सुल्तानगंज ले जाने के दौरान मृतक की सभी नौ लड़कियों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया।
Read More- Banka News in Hindi, बांका बिहार, बांका का नक्शा

No comments:

Post a Comment